सेमारी नगर के बस स्टैंड पर नवरात्री गरबा रास की धूम

0
- Advertisement -


माँ अम्बे की श्रद्धाभाव से उतारी महाआरती

लोग टुडे न्यूज नेटवर्क

सलुम्बर , सेमारी।( रिपोर्ट-बीएल जोशी सेमारी ) जिले के सेमारी नगर के बस स्टैंड स्थित अम्बे माता मंदिर परिसर में नवरात्री महोत्सव के छठवे दिन गरबे की ताल पर लोगो ने जमकर गरबा रास किया,गरबे में छोटी छोटी बालिकाएं रंग बिरंगे वस्त्र परिधान पहनकर मंदिर के सामने चोक में उत्साहित होकर गरबा रमते नजर आई,डीजे साउंड की आवाज में गुजराती गरबो की ताल पर युवक युवतियां अपने अलग अंदाज में झूमते थिरकते दिखलाई दिए,
समस्त नगरवासियो के सहयोग से गरबा मण्डल आयोजको में भी खासा उत्साह नजर आया,सेमारी में नवरात्री गरबा पिछले कई वर्षों से लोकप्रिय रहा है। ऐसे में नगर सहित आसपास के दर्जनों छोटे बड़े गांवो के लोग गरबे में शामिल होकर गरबा खेलने का भरपूर आनन्द उठाते ह। गरबे की धुन धार्मिक भक्ति गीतों पर आधारित होती है। माँ शक्ति के दरबार मे नो दिवसीय भक्ति साधना और उपासना समस्त श्रद्धालु भक्तो द्वारा की जाती है।


सेमारी नगर में नवरात्री महोत्सव की विशेषता यह है कि पूरा नगर एक जगह अम्बे माता मंदिर पर सभी सामाजिक धार्मिक राजनीतिक संगठन एवम समस्त समाजो के लोग एक साथ महा आरती का गायन करते है,और आपसी प्रेमभाव के साथ माताजी की पूजा आराधना करते है।
नगरीय क्षेत्र में प्रसिद्ध गातोड़ जी मन्दिर में तथा भीमपुर के कल्लाजी मंदिर में नवरात्री को लेकर भजन सत्संग के विशेष आयोजन किये जा रहे है।
नो दिवसीय नवरात्री महोत्सव के बाद दशहरे के दिन नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें आसपास क्षेत्र के हजारों की संख्या लोग शोभायात्रा में शामिल होकर रावण दहन मैदान में पहुचेंगे जहा भरपूर आतिशबाजी कर रावण के पुतले का दहन किया जाएगा।
दशहरा पर्व पर रावण दहन को लेकर रावण के पुतले बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here