सुरेश चव्हाण और उपदेश राणा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मीणा समाज ने किया प्रदर्शन

0
4
- Advertisement -
आमागढ़ किले पर आजादी के बाद पहली बार आदिवासी दिवस

आमागढ़ किले पर मनाया आदिवासी दिवस

जयपुर। अंबागढ़ दुर्ग मामले में मीणा समाज और हिंदू संगठनों के बीच हुए विवाद के बाद टीवी चैनल पर दिखाए गए बयानों को लेकर चैनल के निदेशक सुरेश चौहान और उपदेश राणा के खिलाफ मीणा समाज ने मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन इस मुकदमे में अभी तक किसी तरह की कार्यवाही नहीं होने से नाराज मीणा समाज के लोगों ने विश्व आदिवासी दिवस के दिन रैली निकालकर थाने पर प्रदर्शन किया और सुरेश चौहान और उपदेश राणा की गिरफ्तारी की मांग की ।

आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला

आंबागढ़ दुर्ग हाल ही में सुर्खियों में रहा है इस पर आरएसएस के सहयोगी संगठनो ने अतिक्रमण के उद्देश्य से हिन्दू संगठनों ने युवा वाहिनी मंच लिखा हुआ भगवा झंडा लगा दिया था, कार्यलय भी बना दिया था , एक कमरे में। उसे विधायक रामकेश मीना ने समाज के पंच पटेलो के साथ मिलकर उतारवा दिया था। विधायक रामकेश मीणा का आरोप है कि चैनल पर जिस तरह की मीणा समाज को लेकर बयानबाजी की गई उससे समूचा मीणा समाज आक्रोशित है और युवाओं में खासा गुस्सा है। पुलिस को समय रहते टीवी चैनल के निदेशक सुरेश चौहान और उपदेश राणा के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए। जिससे युवाओं का गुस्सा शांत हो सके । मीणा समाज के लोगों ने थाने पर धरना भी दिया और पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा ।इससे पूर्व विधायक रामकेश मीणा और मीणा आदिवासी सेवा संघ की ओर से अंबागढ़ फोर्ट पर विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया । इस दौरान आदिवासी संस्कृति की झलक है देखने को मिली। मीणा समाज के लोगों ने आदिवासी लोक नृत्य और लोक गायकी से इसे और सजीव बना दिया। यहां भी बड़ी संख्या में मीणा समाज के लोग पहुंचे और जय जोहार के नारे लगाए। जय मीनेश भगवान के नारे लगाए। मीना समाज के लोगों ने अम्बा माता और भोलेनाथ की पूजा भी की।

आमागढ़ किले पर मीणा संमाज का कार्यक्रम


इसके खिलाफ मीना समाज ने हाल ही में सुरेश के खिलाफ बढ़ी संख्या में FIR दर्ज कराई थी। लेकिन अभी गिरफ्तार उन्हें नही किया है। उसके बाद चैनल के निदेशक सुरेश चहवान के एवं उपदेश राणा नामक व्यक्ति ने चैनल के माध्यम से मीना समाज के लिए बहुत अभद्रतापूर्ण भाषा का इस्तेमाल किया था। उससे समाज मे आक्रोश पैदा हुआ और 1 अगस्त को हजारों आदिवासी समुदाय के लोग जयपुर में एकत्रित हुए उसमे ना तो सुरेश आया ना राणा। उपदेश राणा ओर सुरेश चव्हाण की धमकी के बाद आजादी के बाद पहली बात मीना समाज ने यहां आदिवासी दिवस मनाया। अब लोग सरकार और पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रही है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here