बिजयनगर (रामलाल नंगवाडा शैलेंद्र सिंह संवादाता) ,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में वृक्षा रोपण महा अभियान के तहत “हरियाली राजस्थान” के मिशन को सफल बनाने हेतु सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत” एक स्वयं सेवक एक पौधा “कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष अनीता मेवाड़ा एवं विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि श्रीमती उर्मिला शर्मा एवं पार्षद हेमलता मेहता ने पौधारोपण कर छात्राओं को पर्यावरण को बचाने हेतु अधिक से अधिक पौधे लगाने हेतु प्रोत्साहित किया।
प्रधानाचार्य डॉक्टर कुन्जलता सारस्वत एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन में स्वयं सेविकाओं व छात्राओं ने खेल मैदान परिसर में पौधे लगाए।
कल्पना सिंह ने बताया” ये पौधा नहीं, हमारी जिंदगी है” एवं इस अभियान के सफल बनाने के लिए छात्राओं और उनके परिवार के सदस्यों एवं विद्यालय परिवार सभी ने मिलकर 2450 पौधे लगाए। इस अवसर पर अनीता, देवी टिलवानी, शकुंतला जैन ,रश्मि खंडारिया , विष्णु दत्त, शंकर लाल कुमावत , देंउ भील, राहुल कुंपावत, मनमोहन गौतम एवं अन्य सदस्यों उपस्थित रहे।