संस्कृत दिवस पर बाबा निरंजन नाथ मण्यागण को मिलेगा संस्कृत साधना शिखर सम्मान

0
- Advertisement -

डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा होंगे मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर करेंगे अध्यक्षता

श्री गोविंद देव जी के महंत अनजान गोस्वामी होंगे विशिष्ट अतिथि

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बेरवा होंगे मुख्य अतिथि

जयपुर। राजस्थान सरकार संस्कृत दिवस पर शिक्षकों का संस्कृत प्रतिभाओं का सम्मान समारोह 2 सितंबर को प्रातः 11:00 बजे यू.आई. टी. आडिटोरियम, कोटा में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया जायेगा। समारोह के मुख्यातिथि राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा तथा अध्यक्षता शिक्षामंत्री मदन दिलावर रहेंगे। हीरा लाल नागर राज्यमन्त्री (स्वतन्त्रप्रभार) ऊर्जा विभाग अति विशिष्टातिथि रहेंगे। संदीप शर्मा विधायक, कोटा दक्षिण एवं कल्पना देवी, विधायक लाडपुरा, कोटा विशिष्टातिथि होंगे। सारस्वत अतिथि पद्मश्री चमूकृष्ण शास्त्री, अध्यक्ष, भारतीय-भाषा-समिति, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार रहेंगें। श्री गोविंद देव जी के महंत मानस गोस्वामी सहित अन्य विद्वान विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। सम्मानित होने वाले विद्वानों की सूची है ।

संस्कृत साधना शिखर सम्मान से सम्मानित होने वाले विद्वान इस प्रकार हैं जिन्हें सम्मान के साथ-साथ नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा। बाबा श्री निरंजन नाथ, मन्यागण अटरू बारां को ₹100000 नगद भी भेंट किए जाएंगे।
संस्कृत साधना-सम्मान

प्रो. गणेशीलाल सुथार, जोधपुर प्रो. श्रीकृष्ण शर्मा, को
51,000 रुपए ।

संस्कृत विद्वत्सम्मान
माणकचंद सोनी, चेचट, कोटा को 31,000/-
डॉ. कैलाशचंद्र बुनकर, चीथवाड़ी, जयपुर को 31,000/-डॉ. छाजूराम गुर्जर, जयपुर को 31,000/- बहादुर सिंह गुर्जर, खेडली सवाईमाधोपुर 31000/डॉ. भगवती शंकर व्यास, उदयपुर को भी 31,000/- भेंट किए जाएंगे। डॉ. बाबूलाल मीना, भरतपुर को 31,000 रुपए भेंट के जाएंगे।


संस्कृत युवप्रतिभा पुरस्कार उर्मिला बैरवा, सवाईमाधोपुर,
डॉ.. कृष्णा शर्मा, जयपुर,डॉ. जितेन्द्र कुमार गौत्तम, जयपुर,
डॉ. दिनेश कुमार यादव, जयपुर,डॉ. नानू राम जाट, जयपुर, बुद्धिप्रकाश जांगिड, सवाईमाधोपुर,डॉ. राकेश कुमार जैन, जयपुर डॉ. रामेश्वर दयाल शर्मा, जयपुर,डॉ. शशि कुमार शर्मा, जयपुर,डॉ. सुभाष चन्द्र मीणा, जयपुर, डॉ. घनश्याम हरदेनियाँ, जयपुर डॉ प्रशांत शर्मा जयपुर को इन सभी को 21-21 हजार रुपए नगद भी दिए जाएंगे। इनमें जयपुर के यजुर्वेद आचार्य, धर्माचार्य डॉ प्रशांत शर्मा तो भी सामान पत्र प्रशस्ति पत्र और ₹21000 नगद भेंट किए जाएंगे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here