रीट के आरोपी बत्तीलाल मीना की डोटासरा के साथ फ़ोटो वायरल, बीजेपी ने लगाया मिली भगत का आरोप

0
- Advertisement -
गोले में दिख रहा बत्ती लाल मीणा है जिसे रीट पर्चा आऊट करने का आरोपी माना जा रहा है।

जयपुर परीक्षा में नकल गिरोह का सरगना बत्ती लाल मीणा कांग्रेस पार्टी के युवक कांग्रेस का पदाधिकारी बताया जा रहा है ।युवक कांग्रेस का पदाधिकारी होने के नाते उसके पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के साथ का एक फोटो वायरल हो रहा है। जिसमें वह डोटासरा के पीछे पीछे चल रहा है। बताया जा रहा है कि सवाई माधोपुर का रहने वाला बत्ती लाल मीणा कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ है और कांग्रेस के नेताओं के साथ फोटो खिंचवा कर वह युवाओं को भरोसे में लेता था। रीट में भी उसने कई लोगों को पास कराने का भरोसा दिया था, इसकी एवज में बत्ती लाल मीणा युवकों के अभिभावकों से मोटी रकम वसूल की। अन्य बातों का खुलासा बत्ती लाल मीणा की गिरफ्तारी के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल तो भारतीय जनता पार्टी और विपक्ष की पार्टियों ने बत्ती लाल मीणा के गोविंद सिंह डोटासरा वायरल हुई फोटो को मुद्दा बनाते हुए गोविंद सिंह डोटासरा को कटघरे में खड़ा किया है । गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि उसका आरोपी से कोई लेना-देना नहीं है। हम सार्वजनिक जीवन मे काम करते हैं लोगों की भीड़ से दिनभर गिरे रहते हैं । सब का चरित्र प्रमाण पत्र चेक नहीं किया जा सकता । बत्ती लाल मीणा को व्यक्तिगत रुप से मैं नहीं जानता हूं, और नहीं कोई मेरा उससे संबंध है। यदि बत्ती लाल मीणा दोषी है तो उसे तुरंत पुलिस गिरफ्तार करें और कड़ी से कड़ी सजा दे। उसका कांग्रेस पार्टी से कोई लेना देना नहीं है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here