जयपुर। मिहिर आर्मी ने जताया एतराज़..श्री राजपूत करणी सेना ने अलवर पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र पर कड़ा एतराज़ जताया। मिहिर आर्मी चीफ़ हिम्मत गुर्जर सिंह ने कहाँ करणी सेना राजस्थान में आपसी भाईचारा ख़राब करने की कोशिश कर रही हैं। इतिहास आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा देता हैं। इतिहास अपने वजूद और विरासत का अहसास करता हैं।..गुर्जर प्रतिहार वंश का इतिहास गौरवशाली नहीं रहा बल्कि गौरवान्वित करने वाला रहा हैं। गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज गुर्जर जाति से थे ये प्रमाणित हो चुका हैं। बोर्ड हटाने का पत्र लिखकर करणी सेना राजस्थान में भाईचारा ख़राब करने की कोशिश कर रहीं..एक भी बोर्ड नहीं हटाया जायेगा..यदि अलवर पुलिस ने किसी भी बोर्ड को हटाने की कार्यवाही की तो गुर्जर समाज चुप नहीं बैठेगा। अलवर में ही नहीं प्रदेश एवं दौसा जिले बहुत से गाँवों में पीपलखेडा में भी बोर्ड लगाया हैं। ..भाण्डारेज मोड़ पर बोर्ड लगा हैं..करणी सेना ग़लतफ़हमी में नहीं रहे एक भी बोर्ड नहीं हटाया जायेगा।
मिहिर भोज का बोर्ड हटाया गया तो गुर्जर समाज चुप नहीं रहेगा -हिम्मत सिंह
- Advertisement -
- Advertisement -