
मसूदा ब्यावर
शिवप्रकाश सेन रिपोर्टर मसूदा राज्य सरकार ने बजट में मसूदा कस्बे को नगर पालिका, उप जिला चिकित्सालय सहित कई सौगात मिलने से कस्बेवासियों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। मसूदा विधायक वीरेन्द्र सिंह कानावत के प्रयास से राज्य सरकार के पहले बजट में ही मसूदा ग्राम पंचायत को नगर पालिका बनाए जाने के साथ साथ मसूदा चिकित्सालय को उप जिला चिकित्सालय, मसूदा में खेल मैदान के साथ साथ ऊर्जा विभाग का मसूदा में नवीन सहायक अभियंता कार्यालय खोले जाने की घोषणाओ को लेकर कस्बेवासियों में खुशी की लहर दौड़ी। जिसके चलते भाजपा कार्यकर्ताओं एवं कस्बेवासियों ने मसूदा बस स्टैंड पर राव सर्किल पर जमकर आतिशबाजी की एवं मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।

मौके पर कस्बेवासियों ने मसूदा विधायक वीरेन्द्र सिंह कानावत का आभार व्यक्त किया। इनका कहना है कस्बे में राज्य सरकार के विकासोन्मुखी बजट के चलते ही नगर पालिका,उप जिला चिकित्सालय सहित कई विकास कार्य की सौगात देने पर मुख्यमंत्री के कस्बे सहित विधानसभा क्षेत्र में विकास को लेकर सौगात देने पर बहुत बहुत आभार है।