बिजली और पेयजल संकट को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

0
16
- Advertisement -

जैसलमेर- में रैली निकाल फोड़ी मटकियां

जैसलमेर । (महेंद्र सिंह संवाददाता) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज जैसलमेर जिले में छाये हुए बिजली और पानी की आपूर्ति के संकट को लेकर ज़िला स्तर पर आज विरोध प्रदर्शन किया गया।

बिजली व पानी के संकट ,बिजली की दरों में की गई बेतहाशा वृद्धि एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज स्थानीय गोपा चौक से मुख्य बाजार होते हुए कलेक्टर कार्यालय तक एक जुलूस निकाल कर रैली के साथ विरोध प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट पहुंचने पर महिला कार्यकर्ताओं ने मटकियां फोड़कर व भजनलाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने का प्रयास किया मगर वहां पर तैनात पुलिस बल ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया। उसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने बताया कि पिछले चार माह से बिजली की अघोषित कटौती से आमजन का बुरा हाल है ।लोगों को पीने का पानी भी नहीं मिल रहा है। प्रदेश की कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है। हत्या, बलात्कार ,चोरी, चैन स्नैचिंग की घटनाएं बढ़ गई है ।पुलिस हर मोर्चे पर विफल है। इसीलिए आज प्रदर्शन करके हमने मुख्यमंत्री का नाम ज्ञापन सोपा है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here