- Advertisement -
जयपुर।बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा एक बयान जारी कर कहा है कि राजस्थान में कानून नहीं दबंगों का राज है । भगवान सिंह बाबा ने कहा कि राजस्थान में दलित समाज काफी दयनीय स्थिति में है । सरकार की ढुल मूल नीति की वजह से दलितों पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं ।राजस्थान में कमजोर व गरीब व्यक्ति चाहे किसी भी जाति का हो उसकी हालत दयनीय है। महिला और बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही है । दलितों को पीट-पीटकर मानने घटनाओं से यह साबित हो रहा है कि दबंगों में कानून का कोई खौफ नहीं है। दबंगों के सामने कानून बोना साबित हो रहा है। बसपा का प्रतिनिधि मंडल 14 अक्टूबर को दोपहर 3:00 बजे डीजीपी राजस्थान से मुलाकात करेगा और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन देगा।
- Advertisement -