
हनुमानगढ़ ।खबर पीलीबंगा से हैं जहां प्रेमपुरा गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की फूड बिजनेस से तबियत बिगड़ने कारण मां बेटे की मौत हो गई । वहीं तीन लोग हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रेमपुरा गांव में रहने वाले बुधराम का परिवार नरमा चुगने के लिए खेतों पर गया था। जहां नरमा चुगने के बाद परिवार के 5 लोगों ने खाना खाया और चाय पी। इसके थोड़ी देर बाद सभी 5 सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां मां -बेटे की मौत हो गई और तीन अन्य सदस्यों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद परिजनों में आक्रोश फैल गया ।उनका आरोप है कि किसी साजिश के तहत इनके खाने में अज्ञात व्यक्ति ने जहर मिलाया है। इसके कारण ही इनकी मौत हुई है । उनके परिजनों व पड़ोसियों का कहना है कि यह गंभीर साजिश है ।मगर पुलिस इस मामले में टालमटोल कर रही है और मुकदमा दर्ज नहीं करना चाहती। परिजनों ने कहा कि जब तक इस मामले की जांच हो जाती है । मुकदमा दर्ज नहीं होता है तब तक वे शव नहीं उठाएंगे। इसके बाद पुलिस ने कहा कि पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। किसी बात की आशंका नजर आती है तो अन्य आरोपियों को पकड़ने में उनके खिलाफ कार्यवाही करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, पुलिस अपना काम इमानदारी से निभाएगी।