जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब लि. जयपुर की 30वीं वार्षिक साधारण सभा प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा की अध्यक्षता में गुरूवार को प्रातः 11.30 बजे नारायण सिंह सर्किल स्थित क्लब सभागार में हुई। क्लब महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 की ऑडिट रिपोर्ट, बैलेन्ससीट, लेखा-जोखा पास किया। आगामी वित्तीय वर्ष के लिए अंकेक्षक अनिल शेखावत एण्ड कम्पनी और कम्पनी सचिव जितेन्द्र गोयल को नियुक्त किया।
क्लब कोषाध्यक्ष डी.सी.जैन ने क्लब की वित्तीय स्थिति की जानकारी दी। जिन सदस्यों की लम्बे समय से सदस्यता राशि बकाया चल रही थी। बार-बार सूचना देने के उपरान्त भी राशि प्राप्त नही होने पर 62 साधारण सदस्य, 29 सम्बद्ध सदस्य बी, 43 सम्बद्ध सदस्यों की सदस्यता समाप्त की गई।
क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा और महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का ब्यौरा देते क्लब संचालन एवं पत्रकार साथियों के हितों पर सार्थक चर्चा के लिए बैठक में उपस्थित सदस्यों से सुझाव आमंत्रित किए। पत्रकार हितों के लिए पत्रकार अवास योजना, पत्रकार सुरक्षा कानून, कैशलेस मेडिक्लेम योजना, लघु समाचार पत्रों की विज्ञापन नीति, अधिस्वीकरण का सरलीकरण, पत्रकार पेंशन योजना, डिजीटल मीडिया पॉलिसी पर चर्चा की गई। साधारण सभा की बैठक में उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, मुकेश पारीक, कार्यकारिणी सदस्य गिरिराज गुर्जर, पुष्पेन्द्र राजावत, नमोनारायण अवस्थी, मांगी लाल पारीक, अनिता शर्मा, निखलेश कुमार शर्मा, ओमवीर भार्गव, वसीम अकरम कुरैशी सहित साधारण सदस्यों ने भाग लिया। क्लब महासचिव रामेन्द्र सिंह सोलंकी ने वार्षिक साधारण सभा में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्ति किया।