— तेजस चिल्ड्रन एकेडमी में हुआ पौधारोपण
किशनगढ़ रेनवाल। नवीन कुमावत वरिष्ठ संवाददाता मिशन हरियालो राजस्थान के यह “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को लेकर और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से तेजस चिल्ड्रन एकेडमी में बुधवार को हरियाली तीज पर पौधारोपण किया गया। संस्था निदेशक गोविंदराम कुमावत की अगुवाई में अशोक, नीम एवं अन्य प्रकार के पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर संस्था निदेशक गोविंदराम कुमावत ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़ महत्वपूर्ण है ये सभी जानते है। लेकिन इनकी बढ़ोतरी के लिए कम ही लोग प्रयास करते हैं। राज्य सरकार ने पौधारोपण को लेकर दूरदर्शिता भरा सराहनीय निर्णय लिया है।
इस दौरान संस्था निदेशक गोविन्द राम कुमावत, ओमप्रकाश बनरवाल ,पूजा कुमावत, मनोहारी देवी, पूनम कुमावत, राजेश्वरी शर्मा, करिश्मा कुमावत एवं विधार्थियो के द्वारा विद्यालय परिसर में पेड़ लगाए गए।