
बाबा पहुंचे आंसू पौछने, पीड़ित परिवार के लिए 15 लाख की मांग
भरतपुर।भुसावर में ट्रैक्टर चढ़ाकर महिला की हत्या के मामले में ताजपुर पहुंचकर डॅा. किरोड़ी लाल मीणा ने परिवार के साथ हर वक्त खड़े होने का आश्वासन दिया। मीणा ने सरकार से 15 लाख रुपए का मुआवजा देने मांग की है। वहीं हत्या के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। सांसद किरोड़ी को परिवार ने बताया कि मृतक महिला पर पहले धारदार हथियार से वार कर नाक काटी गई। उसके बाद ट्रैक्टर चढ़ाकर निर्मम हत्या की गई। गाँव में पीड़ित परिवार अकेला परिवार है, इसलिए पूरा परिवार डरा सहमा है। पूर्व में इस मृतक महिला के पति की भी अपहरण कर हत्या कर दी गई थी, जिसका आज तक खुलासा नही हो पाया की हत्या किसने की। मीणा ने परिवार की सुरक्षा करने और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। बाबा ने कहा-मैं पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए अंतिम क्षण तक लडूंगा, सरकार को मामले में जल्द संज्ञान लेना चाहिए। बाबा ने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता वह चैन से नहीं बैठेंगे।