- Advertisement -
कामा। पंचायत समिति चुनावों में कामां के प्रधान के पद पर कांग्रेस के डॅा. शहनाज खान ने जीत दर्ज की है। डॅा. शहनाज खान विधायक जाहिदा खान की पुत्री है। कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर शहनाज ने प्रधान पद के लिए नामांकन किया था। यहां उन्हें 13 वोट मिले । वहीं बीजेपी की प्रधान पद की उम्मीदवार धर्मवती को चार वोट ही मिले। बीजेपी के 8 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रधान पद के लिए मतदान ही नहीं किया। निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा ने शहनाज खांन के निर्वाचन की घोषणा की।
- Advertisement -