चैनार के शक्कर तालाब से शिवबाड़ी मंदिर तक निकली कांवड़ यात्रा

0
- Advertisement -

नागौर शहर में कांवडिय़ों का लगा मेला, शहर में बिखरा आस्था का रंग, कावड़-यात्रा से निखरा भक्तों का चेहरा

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

नागौर।( श्याम माथुर) शहर में दुसरी बार कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया. यह यात्रा 3.5 किलोमीटर की दूरी तय करके नागौर शहर के शिवबाड़ी स्थित शिवभगवान के मंदिर में आरती के साथ समापन हुई।

इस यात्रा की शुरुआत चेनार गांव के शक्कर तालाब से यात्रा पारंपरिक वेशभूषा में शुरु हुई. संतों द्वारा पूजा अर्चना के साथ शंखनाद कर चैनार से कावड यात्रा को शुरु किया गया, जो कि नागौर शहर के विजय वल्लभ चौक, दिल्ली दरवाजा, गांधी चौक, किले की ढाल रास्ते से शिव बाड़ी स्थित शिव मंदिर तक पहुंची। यहां भगवानशिव के जलाभिषेक और महाआरती की गई। भोले के जयकारों के साथ चैनार से निकली कांवड़ यात्रा में शामिल हजारों कावंडिय़ों के जयघोष से पूरा वातावरण कांवड़मय बना रहा।

भोले के भजनों की धुन पर थिरकते, जयकारे लगाते चल रहे महादेव के भक्तों को देखने के लिए सडक़ों के दोनों ओर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। चारों ओर भगवा रंग के लहराते झण्डे शिव भक्तों के उत्साह को प्रदर्शित करते नजर आए। कई जगहों पर कांवड़ यात्रा का फूलों की बारिश के साथ शानदार स्वागत किया गया। आसमान से शिवभक्तों पर बरसे फूलों के रंग में सडक़ों पर इसकी चादर बिछी रही। हर कोई कावड यात्रा में उत्साह से भरा हुआ था. हर हर महादेव के नारे से पूरा नागौर शहर गूंज रहा था। कावड़ यात्रा के दौरान कावड यात्रियों का स्वागत पुष्प वर्षा से जगह जगह पर हुआ साढ़े तीन किलोमीटर के इस रुट में दो किलोमीटर तक यात्रा में शामिल लोगों की लंबी कतार रही। कांवड़ यात्रा के शिव मंदिर पहुंचने वाले रास्तों तक हर-हर महादेव के नाद के साथ भगवा रंग का लहराता झण्डा शिव भक्तों को उत्साहित करता रहामहादेव के जयकारों के साथ भोले के भक्त एकलिंग भगवान का अभिषेक करते रहे। इसके पश्चात कांवडिय़ों को प्रसाद आदि का वितरण किया गया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here