सुमेरपुर । (अरविंद जोशी वरिष्ठ संवाददाता) राजस्थान सरकार के विधानसभा सत्र में प्रश्न काल के दौरान पशुपालन, गोपालन, देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने गौ माता को अपमानित करने वाले शब्द आवारा’जिसे सरकारी रिकॉर्ड व गैर सरकारी कार्यालय में उपयोग करने से प्रतिबंधित किया गया। उसकी जगह गौ माता को बेसहारा व निराश्रित शब्द का उपयोग करने की जो घोषणा की है वह स्वागत योग्य है।कुमावत के इस प्रयास पर गोभक्तो ने खुशी जाहिर की। इस पवित्र निर्णय को लेकर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के सुमेरपुर निवास पहुंचकर मुंह मीठा कर साफा व दुपट्टे से स्वागत किया। इस मौके पर बिरोलिया ने कहा गौ माता में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है,
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री शैतान सिंह बिरोलिया, बजरंग दल जिला संयोजक श्रीपालसिंह देवड़ा, विश्व हिंदू परिषद जिला विशेष संपर्क प्रमुख शैतान सिंह जाखोड़ा, जिला सह मंत्री डूंगाराम प्रजापत, सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।
गौ माता को कोई भी नहीं कह सकेगा आवारा विधानसभा ने किया बैन
- Advertisement -
- Advertisement -