खेलों में सहभागिता से तन और मन दोनों फिट रहते है-पूर्व जिला प्रमुख धाकड़

0
- Advertisement -

लोकटूडे न्यूज़ नेटवर्क

17 व 19 दोनों आयुवर्ग में शाहपुरा ने जीती चेम्पियनशिप
माण्डलगढ़ (केसरीमल मेवाड़ा) काछोला में जिला स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्र हॉकी प्रतियोगिता संपन्न।
काछोला 26 सितम्बर -कस्बे में 68 वी शाहपुरा जिला स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्र हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन काछोला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में समापन समारोह का आयोजन किया गया,समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख इंजी कन्हैया लाल धाकड़,अध्यक्षता पूर्व उपसरपंच कैलाश चंद मंत्री,अतिविशिष्ट अतिथि उपप्रधान बंटी धाकड़ थे।समाज सेवी वंश प्रदीप सिंह सोलंकी,उपसरपंच देबी लाल माली,पूर्व जिपस धन्ना देवी योगी,जीएसएस डायरेक्टर राजेन्द्र सिंह सोलंकी,देवकिशन आचार्य,निर्मल मीणा,कन्हैया लाल धाकड़,पूर्व पस सदस्य राजेन्द्र रेगर,द्वारिकाधीश गौ शाला के सचिव डॉ एन के सोनी,यूथ कॉंग्रेस पूर्व अध्यक्ष कैलाश धाकड़,सरपंच प्रतिनिधि सत्य नारायण बलाई,डॉ राधेश्याम वैष्णव,यूथ कॉंग्रेस अध्यक्ष नीलेश कुमार मंत्री,सरथला सरपंच ब्रह्मा लाल कंजर,कमलेश पारीक,एमजी इंग्लिश मीडियम प्रधानाचार्य दुर्गा देवी मीणा,वार्ड मेम्बर सत्य नारायण मालू,शंकर धाकड़, जीतू धाकड़ के आतिथ्य में हुआ।सभी अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य गीता माहेश्वरी,उपप्रधानाचार्य नीलम शर्मा,दिनेश जैथलिया, डॉ एन के सोनी,नीलेश मंत्री,कैलाश धाकड़,कमलेश पारीक,रामकिशन सैनी,ब्रिजनेव शर्मा ने किया।
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख इंजी कन्हैया लाल धाकड़ ने खिलाड़ियों को कहा कि खेलों से हमारा शारीरिक व मानसिक विकास तो होता ही है,खेलों में सहभागिता से तन और मन दोनों फिट रहते है,पढ़ाई व खेल खेलते समय लक्ष्य निर्धारण व एकाग्रता का होना अत्यंत आवश्यक है,जिससे खेल व पढ़ाई में भी मन लगेगा और हम आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे उन्होंने कहा कि खेलकूद में ईमानदारी होनी जरूरी है,निर्णायक की भूमिका निष्पक्ष हो और अच्छे खिलाड़ियों का चयन कर अपने जिले का नाम रोशन करें।
प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रधानाचार्य गीता माहेश्वरी ने प्रस्तुत किया। दिनेश जैथलिया ने बताया कि शाहपुरा जिला स्तरीय छात्र हॉकी प्रतियोगिता में 17 वर्ष की 6 व 19 वर्ष की 11 टीमो के 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया,जिसमे दोनों आयु वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा के छात्रों ने हॉकी प्रतियोगिता में चेम्पियन बनी। वही 17 वर्ष में उपविजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलियां कला व 19 वर्ष में उपविजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ख़ामोर की टीम रही।
अतिथियों ने विजेता,उपविजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र,ट्रॉफी व शील्ड देकर सम्मानित किया।वही मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख इंजी कन्हैया लाल धाकड़ ने विजेता खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान की।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here