जयपुर।राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच धारीवाल का एक बड़ा बयान आया है । राजस्थान में बदलाव की बयार चल रही है । कयास लगाए जा रहे कि प्रदेश की राजनीति में सबकुछ बदलने वाला है। अजय माकन से लेकर लगातार कई बड़े नेता राजस्थान आ रहे हैं और माना जा रहा है कि राजस्थान में बहुत बड़ा बदलाव होने वाला है। इन दौरान मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा जोरों पर है। कुछ लोगों ने तो महकमे तक बांट दिए। लेकिन इसी बीच जब धारीवाल से पूछा गया कि राजस्थान में कोई बदलाव होने वाला है तो इस पर धारीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कौन कर रहा है बदलाव ? कौन कर रहा है बदलाव ? राजस्थान में तो अशोक गहलोत ही है, जो कुछ है। आपको बता दे कि मंत्री मडल विस्तार की चर्चा के बीच धारीवाल के बड़े मायने हैं। धारीवाल संसदीय कार्य मंत्री भी है गहलोत सरकार में नम्बर 2 की पोजिशन रखते है। बड़े वरिष्ठ मंत्री है। उनके बयान के मायने भी है। लेकिन उनके बयान जो लोग बदलाब की उम्मीद लगाकर बैठे है उन्हें जरूर झटका लगा है। हालांकि ये तय है कि मंत्रिमंडल विस्तार में पायलट गट के कुछ विधायकों को मंत्री बनाया जाना है। लेकिन सरकार का चेहरा बदल जाए ये सम्भव नजर नहीं आ रहा। हालांकि माकन के बाद ताम्रध्वज साहू ने भी गहलोत के काम पर मोहर लगा दी लेकिन उमके अचानक कुमारी शैलजा का आना गहलोत से मुलाकात करना फिर लौट जाना इस बात का संकेत है कि कोई न कोई बदलाब जरूर होना है। हालांकि जिस बड़े बदलाव की उम्मीद लोग पाल कर बैठे हैं उन्हें धारीवाल के बयान से समझ आ जायेगा।
कौन कर रहा है बदलाव यहां तो अशोक गहलोत ही है जो कुछ है जो -धारीवाल
- Advertisement -
- Advertisement -