किशोरी बालिका शैक्षिक उत्सव का आयोजन

0
- Advertisement -

प्रतिभागियों ने दिखाया अपनी प्रतिभा का हुनर

छात्र-छात्राओं ने अनेकों प्रोजेक्ट और मॉडल के माध्यम से अपने हुनर का किया प्रदर्शन

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
श्री माधोपुर नीमकाथाना रविकांत अग्रवाल राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आदेशानुसार श्रीमाधोपुर ब्लॉक स्तरीय किशोरी बालिका शैक्षिक उत्सव कार्यक्रम सीबीईओ विनोद कुमार शर्मा के निर्देशन में आयोजित किया गया । राउमावि श्रीमाधोपुर के सभागार में आयोजित एक दिवसीय शिविर में ब्लॉक के कुल 24 पीईईओ अधीनस्थ क्षेत्र की सरकारी स्कूलों से पीईईओ स्तर पर श्रेष्ठ चयनित छात्राओं ने भाग लिया। बालिकाओं ने विभिन्न तरह की कलाओं,गतिविधियों तथा प्रदर्शनी, मॉडल व अभिव्यक्ति के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में बालिकाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल्स, चार्ट्स, फ्लेक्स, आदि का प्रदर्शन कर बालिका शिक्षा व महिला सशक्तीकरण के लिए आमजन को जागरूक करने का संदेश दिया ।

बालिकाओं को आयु वर्ग अनुसार तीन जोन में वर्गीकृत किया गया था। जिसमें टॉपर रही बालिकाओं का जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता हेतु चयन किया गया।
एसीबीईओ राजेश शर्मा ने बताया कि राजस्थान की सभी सरकारी स्कूलों में राजू मीना ,गार्गीमंच, किशोरी बालिका मंच चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से बालिकाओं के स्वास्थ्य , शारीरिक, मानसिक तथा अभिव्यक्ति कौशल के विकास व समाज को बालिका शिक्षा के लिए जागरूक किया जाता है। प्रदर्शनी का अवलोकन निर्णायक मंडल द्वारा किया गया, जिसमें राजेश कुमार अंकुर प्रधानाचार्य, ममता अग्रवाल प्रधानाचार्य बालिका मऊ, सोनू सिलोलिया कार्यवाहक प्रधानाचार्य जोरावर नगर,भगवती जाटोलिया अध्यापिका आदि शामिल थे । अवलोकनकर्ताओं ने बालिकाओं द्वारा लगाई शैक्षिक स्टालों का अवलोकन कर सराहना की।
प्राथमिक जोन में अक्षिता शर्मा ,भाविका शर्मा, पूजा ढाका, ने तथा माध्यमिक जोन में अनामिका कुमावत, आकाश कुमावत , व गुंजन शर्मा प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here