एससी और ओबीसी विकास कोष के गठन को गहलोत ने दी मंजूरी

0
- Advertisement -

वाल्मीकि कोष से 5करोड़57 लाख रुपए व्यय करने की मंजूरी

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अनुसूचित जाति विकास एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास कोष के गठन को मंजूरी दी है । इस कोष के गठन से अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए बने छात्रावासों का एवं आवासीय विद्यालयों का आधुनिकीकरण एवं सुदृढ़ीकरण में सुविधाओं का विकास, खेलकूद सामग्री एवं कंप्यूटर उपलब्ध कराने ,इन वर्गों के युवाओं को रोजगार हेतु 5000 रुपए प्रति व्यक्ति जैसे सहायता हो सकेगी।

वाल्मीकि कोष से 5 करोड़ 57 लाख रुपए व्यय करने की मंजूरी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वाल्मिकी समाज के बच्चों एवं युवाओं को आगे बढ़ाने के उचित अवसर उपलब्ध कराने की दृष्टि से गठित वाल्मीकि कोष से 5 करोड़ 57 लाख रुपए व्यय करने की मंजूरी दी है । उल्लेखनीय है कि इससे वाल्मीकि समाज के छात्रावास के आधुनिकीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, सफाई के पेशे में लगे लोगों के बच्चों को मेरिट के आधार पर अतिरिक्त 5000 की वार्षिक वित्तीय सहायता, रोजगारपरक कार्यों हेतु औजार खरीदने के लिए ₹5000 प्रति व्यक्ति सहायता, जैसे कार्य हो सकेंगे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here