एडविन बैट बनाने वाली कंपनी ने जोधपुर में बेटरी सेल एंड सर्विस सेंटर खोला

0
- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जोधपुर। (दयाल सिंह सांखला) एडविन बैट बनाने वाली कंपनी ने आज जोधपुर से राजस्थान में अपनी ब्रांड को लांच किया है । यह कंपनी इनवर्टर के साथ सभी तरह की बैटरी बनाती है । यह ब्रांड देश के दिल्ली, हरियाणा ,पंजाब के बाद अब राजस्थान में अपना कदम रखा है। यहां जोधपुर के पहले डीलर थाना राम साँखला को बनाया गया है ,जो जोधपुर के लोगों को लिथियम की बैटरी उपलब्ध कराएंगे। कंपनी ने जोधपुर अपना सर्विस सेंटर भी खोला है, जहां आमजन को इनवर्टर बैटरी संबंधी कोई समस्या हो जाए तो तुरंत सर्विस दी जाएगी। कंपनी के सीईओ ने एक निजी होटल में प्रोडक्ट की लांचिंग के बाद जोधपुर के बैटरी व्यसाइयो और तकनीकी टीम के साथ मीट कीय़ इस दौरान कंपनी के सीईओ मुकुल विजय सिंह ने कहा कि हमारे ब्रांड देश की पहली ब्रांच है जिसने 300 एम एच500एम एच की बैटरी बनाई है और यह बैटरी आमजन को अच्छी सर्विस देती है। पावरफुल बैटरी होने के चलते आम जनता की पहली पसंद बनती जा रही है।
बाईट मुकुल विजय सी ओ एडविन बैटरी

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here