पेड़ धरती का श्रृंगार है आमजन अवश्य लगाए- जयनन्दन मिश्रा
रूपाखेड़ा टोल नाके पर एक पेड़ माँ के नाम पर विशाल पौधारोपण।
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
राजसमन्द। (गौतम शर्मा ) जिले के कुंवारिया में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से रूपाखेड़ा टोल नाके पर ” एक पेड माँ के नाम” योजना के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। पोजेक्ट हेड जय नंदन मिश्रा में कहा कि पेड़ धरती का श्रृंगार है इन्हें आमजन को लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण स्वच्छ बना रहे और अपनी धरती हरि भरी बनी रहे।
हर नागरीक को अपने माँ के नाम एक पौधा जरुर लगाकर उसका पालन पोषण करने का आव्हान किया इस संकल्पना के प्रसार के लिए श्रीनाथजी उदयपूर टोलवे प्रा. लि. और भीलवाडा राजसमंद टोलवे प्रा. लि. द्वारा संयुक्त कार्यक्रम मे शुरूवात से आज तक करीब 14हजार 400 पौधे लगाये है।
भारतीय राजमार्ग संख्या 8 और 758 की रास्ते के दोनो तरफ यह वृक्षारोपण किया गया हैं। इस अवसर पर रुपाखेडा टोल प्लाजा पर भव्य आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा, कुंवारिया थाना अधिकारी सोनाली शर्मा, नाथद्वारा के उपखंड अधिकारी रक्षा पारीख थे टोल पर कार्यरत महिला द्वारा अथितियों का मेवाड़ी पगड़ी व गुलदस्ता देकर सम्मान किया गया वही कार्यक्रम की शुरू आत गनपत्ति को दीप प्रज्वलित करके शुभारम्भ किया गया। वही महिलाओ ने गनपत्ति के भजन पर नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्ट है जय नंदन मिश्रा के द्वारा चारो टोल पर अब तक के हुए विकास कार्य की उपलब्धियां बताई गई, रूपाखेड़ा टोल प्रोजेक्ट हेड विजेंद्र तिवारी द्वारा पेड़ो को लगाकर कर उनकी सुरक्षा करने का आव्हान किया है। कार्यक्रम के दौरान अथितियों द्वारा नारी शक्ती को प्रोत्साहित करने में टोल प्रबंधन मे कार्यान्वित महिलाओं का प्रमाण पत्र देकर विशेष सन्मान भी किया गया। कार्यक्रम में भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी और स्कुली बच्चे भी शामिल हुये थे। सभी अतिथी वर्ग ने अपने हाथो से पेड लगाके कार्यक्रम की शोभा बढाई।
समारोह को संबंधित करते हुए यातायात प्रभारी डॉ कल्पना शर्मा ने कहा की उन्नति विकास के लिए उन्नत सोच जरूरी है और वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जितने वहां बढ़ रहे हैं उतने ही वृक्ष आमजन को लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहे इसी तरह नाथद्वारा उपखंड अधिकारी निशा पारीख ने कहा कि पौधे लगाने के साथ उनका पालन पोषण करना भी जरूरी है आपके आसपास भी पेड़ पौधे हैं उन्हें पानी पिलाई और बड़ा करें तभी पर्यावरण सुरक्षित रहेगा इसी तरह कुंवारिया थाना अधिकारी सोनाली शर्मा ने कहा कि पेड़ एक मां के समान है पेड़ कभी लगाने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है ताकि यह अभियान आने वाली पीढ़ी के लिए काफी कारगर साबित रहेगा, वही बाद अथितियों ने पेड़ लगाने को लेकर बोर्ड पर हस्ताक्षर भी किये।
इस कार्यक्रम में एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर हरीश चंद्र ने भी ओन लाइन आमजन को पेड़ लगाने का आव्हान किया, इस दौरान पोजेक्ट हेड विजेंद्र तिवारी, टोल मेनेजर राकेश कुमार दायमा, सेफ्टी टोल मेनेजर अमित कुमार आदि मौजूद थे।