आम रास्ते को लेकर ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ भारी रोष

0
19
- Advertisement -

मसूदा ब्यावर । (शिवप्रकाश सेन रिपोर्टर ) मसूदा पंचायत समिति के शेरगढ़ ग्राम पंचायत में आम रास्ते को लेकर ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि शमशान घाट जाने का आम रास्ता बंद होने की वजह से यहां ग्रामीणों को काफी समय से समस्या का सामना करना पड़ता है । आज मंगलवार को एक महिला का देहांत होने के बाद उसे शमशान घाट ले जाने वाले रास्ते बंद होने के चलते उसे नहीं ले जा सके, जिसके चलते ग्रामीणों ने कहा कि जब तक रास्ता साफ नहीं होगा तब तक वह महिला का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन को कई बार इस रास्ते के बारे बताया लेकिन आज दिन तक इनकी सुनवाई नहीं हुई।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here