लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
सिरोही। (तुषार पुरोहित) अल्ट्राटेक नाथद्वारा सीमेंट के इकाई प्रमुख सी.पी.एस चौहान के निर्देशन में क्षेत्र वासियो की मांग ध्यान में रखते हुए अल्ट्राटेक प्रबंधन द्वारा आमली रोड पिण्डवाड़ा में UTCL गोकुल गोशाला का निर्माण किया गया।
असहाय गायों को मिलेगा सहारा
अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के north cluster के COO एस. के. गुप्ता एवं अल्ट्राटेक नाथद्वारा सीमेंट लिमिटेड के इकाई प्रमुख सीपीएस चौहान द्वारा कान्वी महिला मण्डल की उपस्थिति में द्वितीय चरण का शुभारम्भ किया गया। द्वितीय चरण में 3 काऊ शेड एवं एक चारा गोदाम का निर्माण किया गया जिससे गोशाला में 500 पशुओं के देख भाल की जा सकेगी एवं असहाय गाय हो जिन की देख भाल नहीं हो पा रहीं हो ऐसी गो माता को गोशाला के माध्यम से उचित देखभाल मिलने लगेगी गोशाला के निर्माण से पिण्डवारा क्षेत्र के बेघर गोमाता की समुचित देखभाल की जाएगी एवं सड़क दुर्घटना में बेघर पशुओ के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी। पिंडवारा नगरपालिका क्षेत्र एवं आस पास के गांव के जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा बताया गया की गोशाला के निर्माण होने से क्षेत्र में जो परिवार गौ माता की किसी कारणवश देखभाल नहीं कर पा रहे ऐसे परिवारों के पशुओ की उचित देखभाल गोशाला के माध्यम से हो सकेगी गोशाला में वर्तमान समय में 335 गायों की देख भाल की जा रही है। जिनके के लिए गोशाला में आवश्यक छायादार शेड, पशुओ के आहार हेतु कमरा, गौ पालक के रहने के लिए आवास का निर्माण साथ ही साथ अन्य आवश्यक बातो को ध्यान में रख कर किया गया है।
अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड हमेशा अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के लिए निरंतर रूप से तत्पर होती है पिंडवारा क्षेत्र में सामाजिक उन्नयन हेतु सदैव तत्पर है।