पटना ।केंद्र सरकार की सेना में अग्नीपथ योजना के खिलाफ बिहार में तीसरे दिन दी आगजनी की घटनाएं हुई राजधानी पटना समेत सहित 25 -26 जिलों में जमकर उपद्रव हुआ । दानापुर, लकीसराय स्टेशन समेत आधा दर्जन से अधिक स्टेशनों पर आगजनी की घटनाएं हुई, 9 ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस पर पथराव किया गया कई स्थानों की फायरिंग भी की गई।
भाजपा नेता बने निशाना
बेतिया में प्रदर्शनकारियों में उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के घर पर हमला किया। यहां पर भाजपा विधायक विनय बिहारी की गाड़ी पर भी पथराव किया गया। सासाराम और मधेपुरा में भाजपा कार्यालय प्रदर्शनकारियों ने फूंक दिया । एक दिन पहले नवादा में भाजपा कार्यालय को जला दिया गया था ।भाजपा के 2 विधायकों पर हमला हुआ । कई ट्रेनों को निशाना बनाया गया। समस्तीपुर में लखीसराय में दो, दानापुर , आरा और सुपौल में एक एक यात्री ट्रेन में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी।टिकट काउंटर से 3 लाख रुपये लूट लिए । बेतिया में ट्रेन से उतार कर यात्रियों से मारपीट की गई ।इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस मैं आग लगा दी ।