गहलोत गरीबों को 1 अप्रैल से देंगे ₹500 में गैस सिलेंडर

0
- Advertisement -

अलवर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गरीबों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है । उन्होंने कहा कि हमारी सरकार एक अलग कैटेगरी बना रही है । जिन्हें प्रति परिवार 500 रुपये में प्रति सिलेंडर दिए जाएंगे। गहलोत ने बीपीएल और गरीब परिवारों को गैस सिलेंडर 500 रुपये में देने की घोषणा की। गहलोत ने कहा कि इसका लाभ गरीब, बीपीएल और उज्जवला योजना से जुड़े परिवारों को 1 अप्रैल से पूरे प्रदेश में मिल सकेगा। गहलोत ने यह घोषणा राहुल गांधी के सामने मालाखेड़ा में आयोजित भारत यात्रा सभा में की । इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जून खड़गे , सचिन पायलट , गोविंद सिंह डोटासरा सहित अन्य नेता भी मौजूद थे। गहलोत ने बताया कि यह गैस सिलेंडर बीपीएल एवं गरीब परिवारों को ही दिए जाएंगे। गरीब और बीपीएल परिवारों को एक साल में 12 सिलेंडर दिए जाएंगे। कंपनी की ओर से इस समय घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1050 रुपये वसूली जा रही है। गहलोत की इस घोषणा से गरीब आदमी पर मंहगाई की मार कम हो सकेगी।

आपको बता दे कि कांग्रेस पार्टी ने गुजरात और हिमाचल चुनावों में बीपीएल परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वायदा किया था। इस पर गहलोत ने आज मालाखेड़ा में आयोजित सभा में 1 अप्रेल से 500 रुपये में सिलेंडर देने का ऐलान किया। गहलोत ने बताएं कि महंगाई के इस दौर में आमजन पर आर्थिक बोझ कम हो सकेगा । गहलोत ने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा राज्य में योजना को लागू करने के लिए रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों को रसोई के सामान के किट उपलब्ध कराने के लिए भी योजना बनाई जाएगी राजस्थान ऐसा पहला राज्य होगा जहां पर गरीब और बीपीएल परिवारों को उज्वला योजना से जुड़े लोगों को 1 साल में 12 सिलेंडर ₹500 की रेट से मिल सकेंगे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here