एसपी मेडिकल कॉलेज में तीन दिवसीय रिसर्च मेथेडोलॉजी वर्कशॉप का हुआ आयोजन

0
84
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर। डिपार्टमेंट ऑफ़ हेल्थ रिसर्च नई दिल्ली के द्वारा बेस्ट परफार्मिंग एमआरयू (बहुविषयक अनुसंधान इकाई) से सम्मानित होने के पशचात एमआरयू बीकानेर के तत्वाधान में 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 27 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक हुआ । इस कार्यशाला के सहसंयोजक आईसीएमआर, डीएचआर दिल्ली और आईआईपीएच गांधीनगर है। इस कार्यशाला में तीन मेडिकल कॉलेज जोधपुर, पाली और उदयपुर ने भी भाग लिया।इस कार्यशाला का उदघाटन, प्रिंसिपल आईआईपीएच डॉ गुंजन सोनी द्वारा किया गया है। डॉ सोनी ने एमआरयू बीकानेर को उनके उत्कर्ष कार्य की शुभकामनाए दी।


इस कार्यशाला में आईआईपीएच के सहायक आचार्य डॉ मेधा वधवा व डॉ यशोबंत ने अनुसन्धान परियोजना एवं अनुसन्धान प्रकाशन किस प्रकार किया जाता है इस बारे में जानकारी दीद्य इनके साथ डॉ हर्षिता ( एम्स जोधपुर) ने भी अनुसन्धान प्रश्नो का किस प्रकार परियोजनाओं में चयन किया जाता है के बारे में जानकारी दीद्य इस कार्यशाला में जोधपुर, उदयपुर एवं पाली के 5-5 एवं बीकानेर के 10 फैकल्टी का चयन किया गया था।

इस कार्यशाला के नोडल अधिकारी डॉ संजय कोचर ने सभी उपस्तिथ चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया और अनुसंधान में अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यशाला का संयोजन डॉ रिज़वान, डॉ निरंजना एवं एमआरयू टीम द्वारा किया गया इस दौरान माइक्रोबालॉजी विभाग की डॉ. तरुणा स्वामी का विशेष सहयोग रहा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here