लोक टुडे न्युज़ नेटवर्क
मेड़ता सिटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फरार आरोपी अब सलाखों के पीछे
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क | मेड़ता सिटी, नागौर
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा (IPS) के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के तहत मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सात माह से फरार और ₹5000 के ईनामी आरोपी पंकज दाधिच उर्फ रजत शर्मा पुत्र सत्यनारायण, निवासी सातलावास (थाना मेड़तासिटी) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त थार गाड़ी (GJ 03 MR 8327) को भी जब्त किया है। यह कार्रवाई डीवाईएसपी रामकरण मलिण्डा के सुपरविजन और थानाधिकारी धर्मेश दायमा (नि.पु.) के निर्देशन में गठित टीम — सउनि रामस्वरूप मय जाप्ता द्वारा की गई।
मामले की पृष्ठभूमि
13 अप्रैल 2025 को प्रार्थी मुकेश पुत्र देवकरण जाट, निवासी सातलावास ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि जब वह मेड़ता से लौट रहा था, तभी अशोक पुत्र मांगी ब्राह्मण, निवासी उचारड़ा ने गालियां देते हुए अपने साथियों को बुलाया।
थोड़ी देर बाद पंकज उर्फ रजत शर्मा, सत्यनारायण शर्मा और अंकित थार गाड़ी में सवार होकर मौके पर पहुंचे और प्रार्थी के पिता देवकरण तथा कानाराम पर जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ा दी।
इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। बताया गया कि आरोपी अस्पताल तक पीछा करते रहे।
फरार आरोपी अब जेल की सलाखों के पीछे
घटना के बाद से आरोपी पंकज दाधिच फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस ने ₹5000 का इनाम घोषित किया था। पुलिस टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया और घटना में प्रयुक्त थार गाड़ी को जब्त किया।
“यह गिरफ्तारी पुलिस की सतर्कता और सटीक सूचना नेटवर्क का परिणाम है।
फरार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।”
— पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा (IPS)

















































