राजकीय कन्या महाविद्यालय में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
भीलवाडा। (विनोद सेन)  सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को रानी लक्ष्मीबाई केंद्र के अंतर्गत प्राचार्य प्रोफेसर सावन कुमार जांगिड के मार्गदर्शन में आत्मरक्षा शिविर के प्रथम बैच का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।

केंद्र प्रभारी डॉ सीमा गौड़ ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन 25 छात्राओं ने शिविर में भाग लिया। आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में पुलिस विभाग की कमांडोज प्रशिक्षक श्रीमति राजकुमारी एवं श्रीमति सरोज ने छात्राओं को आत्मरक्षा की आवश्यकता एवं महत्व के बारे में बताया। उन्होंने छात्राओं को कहा कि वे स्वयं की सुरक्षा के लिए अपने साथ पेन, सेफ्टी पिन, स्प्रे आदि का उपयोग विपत्ति के समय कर सकती हैं। श्रीमती सरोज ने छात्रों को वार्म अप का अभ्यास करवाया । प्रशिक्षण शिविर एक माह तक चलेगा तथा प्रशिक्षण शिविर का समय प्रातः 9 से 10 बजे तक रहेगा। शिविर में जिले के अन्य महाविद्यालयों में अध्यनरत नियमित छात्राएं भी भाग ले सकती हैं ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here