जौधपुरिया धाम भगवान श्री देवनारायण का लक्खी मेला परवान चढ़ा

0
42
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

टोक जोधपुरिया धाम से कजोड़ गुर्जर की रिपोर्ट

जन जन आस्था का केंद्र गुर्जर समाज के आराध्य देव की तपोस्थली देवधाम जौधपुरिया भगवान श्री देवनारायण का लक्खी मेला अब परवान चढ़ने लगा मेले में देश के कोने-कोने श्रृद्धालुओं का पहुंचने का सिलसिला जारी है। श्रृद्धालुओं ने भगवान देवनारायण के दर्शन कर देश प्रदेश में खुशहाली समृद्धि की कामना की है।
मन्दिर ट्रस्ट पूर्व ट्रस्ट अध्यक्ष सुरज्ञान खाटरा ने बताया की मेले में दुसरे दिन भामाशाह प्रतिभा सम्मान सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद भोपा जी द्वारा देवगाथा पर नृत्य करते हुए काशी की थाली देव दर्शन करवाया।
काशी की थाली में देव दर्शन करने के लिए देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
हम आपको बता दें की मासी नदी के तट पर बना 350 साल पुराना भगवान श्री देवनारायण का चमत्कारी है। इस मन्दिर की खासियत यह है की सभी धर्मों के लोग इस मन्दिर में आते हैं देव दर्शन करते हैं।
मन्दिर में अखण्ड ज्योति जलती रहती है मान्यता है की घी को आंखों में लगाने से आंखों की ज्योति बढ़ती है। मन्दिर में रोजाना 4 बार आरती होती है
मन्दिर में पहुंचने पर एक अलग ही शान्ति की अनुभूति होती हैं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here