लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
हिंडौन से संवाददाता चरण सिंह डागुर
हिंडौन सिटी । सूरौठ के जटनंगला मे स्थित नवोदय विद्यालय की शिक्षका मोनिका ने 23 मार्च को चिकित्सक की सलाह पर मेडिकल छुट्टी के लिए एप्लाइ किया लेकिन प्रिंसिपल ने एप्लीकेशन लेने से मना कर दिया, तो शिक्षका ने स्कूल की ईमेल पर एप्लीकेशन भेजी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी, 25 मार्च को प्रिंसिपल ने मेडिकल बोर्ड के सामने परीक्षण करवाने, शिक्षका को पेश होने को कहा। प्रिंसिपल ने शिक्षका को स्कूल ज्वाइन करने से मना कर दिया। इसको लेकर शिक्षका मानसिक तनाव मे है, साथ ही शिक्षका ने आरोप लगाया है की प्रिंसिपल बिना कोई कारण बताये शिक्षका मोनिका को विद्यालय ज्वाइन करने से मना कर रहे है । पीड़िता ने प्रसाशन से गुहार लगाई है की उन्हें स्कूल ज्वाइन कराया जाये जिससे मानसिक तनाव ना हो ।
इस विषय में प्रिंसिपल से बात करने पर उनसे बात नहीं हो सकी। मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में अब शिक्षा विभाग को ही हस्तक्षेप करना पड़ेगा।