लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क पादूकलां। (नागौर)पांच दिवसीय दीपोत्सव महोत्सव के तहत मंदिरों व घरो में आकर्षक रोशनी व फूल से सजाया गया।दीपावली पर पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व पर विशेष साज-सज्जा व आरती कार्यक्रम के आयोजन किए जा रहे है। दिनेशराम व शिवनारायण ने बताया कि दीपावली के पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व पर कस्बे के 21 मंदिरों व अपने घरों में विशेष रोशनी, लाईट डेकोरेशन, रंगोली, माण्डने, फूल -बंगला श्रृंगार, विशेष साज-सज्जा कराए गए।
अन्नकूट महोत्सव में प्रसाद वितरण
इस दौरान प्रत्येक मंदिरों में आरती कार्यक्रम के बाद विशेष प्रसाद वितरण व अन्नकूट महोत्सव के आयोजन किए भी किए गए। दुकानदार व किसानों ने नए वस्त्र धारण कर शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी जी गौरी गणेश की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने फूल- बंगला झांकी के दर्शन कर मनौतियां मांगी। वहीं श्रद्धालुओं ने अन्नकूट महोत्सव में प्रसाद वितरण किया।देर रात तक युवा शक्ति में आतिशबाजी की भगवान जय श्री राम जयकारे लगाइए।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत में सरपंच रामप्यारी देवी फडौदा, पंचायत लांपोलाई सरपंच केसर देवी लटियाल ग्राम पंचायत अरनियाला सरपंच शांति देवी डिडेल,ग्राम पंचायत बगग्ड सरपंच सुरज्या देवी पंवार,सथानाकलां में सरपंच रजिया कायमखानी, बिखरनियाकलां में सरपंच राजूदेवी लोमरोड,मेवडा में सरपंच कैलादेवी,कोड में सरपंच दौलतराम रावल,नथावडा में सरपंच रामदेव लामरोड, डोडियाना में सरपंच रेखाराम माट ग्राम पंचायत पालड़ी कलां मे सरपंच सीता देवी ने गणेश गौरी महालक्ष्मी विधि विधान से पुजा अर्चना कर अपने गांव व अपनी ग्राम पंचायत की खुशहाली कामना की। दूसरे दिन रामा शयामा कर स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें गांव के वरिष्ठ नागरिक व युवा शक्ति मौजूद रहे और सभी का एक दूसरे का मुंह मीठा करवा कर और बधाई दी। स्नेह मिलन समारोह के बाद देव दर्शन की गांव के पुराने मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना कर अपने गांव की खुशहाली की कामना की।