जयपुर। राजस्थान में सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे युवाओं को सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ी राहत दी है । गहलोत ने कोरोना काल के चलते भर्तियों में आई परेशानी के बाद युवाओं को भर्ती के लिए आयु सीमा में 2 साल तक की छूट दी है । सरकार की इस घोषणा से जो युवा अधिक आयु होने के कारण राजस्थान सरकार की भर्तियों में आवेदन करने में असमर्थ थे ,उन्हें आवेदन करने का अवसर मिल सकेगा।
2013 मैं केदारनाथ हादसे में मरे लोगों के परिजनों को भी मिलेगी नौकरी
इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ी राहत देते हुए वर्ष 2013 में केदारनाथ त्रासदी में मरे राजस्थानी लोगों के परिजनों को भी बड़ी राहत दी है और उनके परिजनों में से एक व्यक्ति को नौकरी देने की घोषणा की है।
511 मृतकों के परिवारों को मिलेगा फायदा
प्रदेश में केदारनाथ त्रासदी में जान गंवाने वाले और लापता हुए लोगों के 511 लोग हैं अब उन पीड़ित परिवारों में से एक एक व्यक्ति को उनकी योग्यता के हिसाब से सरकारी नौकरी दी जाए इसे अनुकंपा कैटेगरी का फायदा देकर नौकरी दी जाएगी इसमें योग्यताओं में भी छूट मिलेगी।