मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केवलादेव में की मोर्निंग वॅाक,पांचना बांध की ली जानकारी

0
- Advertisement -

 

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

भरतपुर।( राजेंद्र शर्मा जती) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भरतपुर दौरे का आज दूसरा दिन है।  सीएम भजनलाल शर्मा ने आज सुबह 7 बजे केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान पहुंच कर पैदल भ्रमण किया।  उद्यान में छोड़ा गया पाँचना बांध के पानी के बारे में जिला प्रशासन और घना प्रशासन से चर्चा की.पांचना बांध के पानी के साथ ही घना में पहुंचे 500 पेंटेड स्टॉर्क को भी उन्होंने दूरबीन से निहारा।  उन्होंने साथ में चल रहे गाइडो से पक्षियों के बारे में जानकारी ली।

सीएम भजनलाल शर्मा करीब 5 किलो मीटर पैदल चल रहे हैं और घाना के साथ अन्य विकास के मुद्दों पर भी चर्चा कर रहे हैं. इस मौके पर उनके साथ जिला प्रशासन के अधिकारी और घना प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान पक्षियों का स्वर्ग कहा जाता है इसमें करीब 250 से अधिक देसी विदेशी पक्षी निवास करते है. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में नवंबर से सीजन शुरू हो जाता है और अंत मार्च तक चलता है।
बाद में सीएम भजनलाल ने मीडिया से चाय पर चर्चा की।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here