भारत पाक सीमा पर शेरपुरा पोस्ट पर मिला पाकिस्तानी ड्रोन और साढ़े सात करोड़ की हेरोइन

0
46
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

मनजीत सिंह की रिपोर्ट

श्रीगंगानगर  जिले  से सटी हुई भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा की शेरपुरा पोस्ट के पास बीएसएफ ने क्षतिग्रस्त ड्रोन और डेढ़ किलो हीरोइन का पैकेट बरामद किया। जोधपुंर बीएसएफ के डीआईजी विदुर भारद्वाज ने  बताया  की अनूपगढ़ पुलिस और बीएसएफ और खुफिया एजेंसियो को अलर्ट कर दिया गया गै। डीआईजी के अनुसार ये ड्रोन जीरो लाइन और फेंसिंग के बिल्कुल करीब मिला है।

पाकिस्तानी ड्रोन और  डेढ़ किलो हेरोइन

अनूपगढ़ सेक्टर की शेरपुरा पोस्ट के पास डेढ़ किलो हीरोइन हुई बरामद, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 7.5 करोड रुपए आंकी जा रही है। संभावना है कि 10 से 12 दिन पहले भारत-पाक युद्ध स्थिति के दौरान मार गिराया गया था ड्रोन। आज सुबह बीएसएफ जवानों को पेट्रोलिंग के समय बरामद हुआ हेरोइन का पैकेट,जोधपुर बीएसएफ के डीआईजी विदुर भारद्वाज ने दी जानकारी, अनूपगढ़ पुलिस, BSF व खुफिया एजेंसियां हुई सक्रिय।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here