- Advertisement -
लोक टुडे न्युज़ नेटवर्क
जयपुर।भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, राज्य इकाई राजस्थान, जयपुर में “निवारक सतर्कता एवं राजभाषा” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कार्यालयीन कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, निवारक सतर्कता के प्रति जागरूकता और राजभाषा हिंदी के प्रोत्साहन को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय बी. मुगल, अपर महानिदेशक एवं विभागाध्यक्ष ने की। इस अवसर पर एल.एम.एस. मौरा, उप महानिदेशक, अर्चना शर्मा, निदेशक, कार्यालय अध्यक्ष एवं राजभाषा अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
- इस अवसर पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें —निवारक सतर्कता पर लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, सरल प्रशासनिक एवं तकनीकी अनुवाद प्रतियोगिता,छाया चित्र पहचान प्रतियोगिता, तथा गीत गायन/काव्य पाठ प्रतियोगिता शामिल थीं। कार्यशाला के दौरान निवारक सतर्कता पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किए गए और प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
- Advertisement -

















































