पुलिस टीम ने 35.300 ग्राम ब्राउन शुगर सहित तस्कर को पकड़ा

0
10
- Advertisement -

➢ एक आरोपी गिरफतार
जिला पुलिस अधीक्षक  योगश गोयल के निर्देशानुसार  अति0 पुलिस अधी0 ,खेरवाडा श अंजना सुखवाल एंव वृत्ताधिकारी वृत्त ऋषभदेव  राजीव राहर जिला उदयपुर के निकट पर्यवेक्षण में मन् दलपत सिंह राठौड थानाधिकारी पुलिस थाना खेरवाडा के नेत्तृव में श्रीआअऑ महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर द्वारा चलाये जा रहे मादर्क पदार्थ के विरूद्ध अभियान मे पुलिस टीम द्वारा नाकाबंन्दी के दौरान एक व्यक्ति से 35.300 ग्राम ब्राउन शुगर(स्मेक) जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 07.00 लाख को जब्त करते हुए आरोपी को गिरफतार कर एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही
पुलिस थाना खेरवाडा की टीम द्वारा श महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध अभियान मे लगातार एवं सतत् नाकाबन्दी करते हुए आज दिनांक को गौदावरी तिराहे से आगे बायडी रोड पर दौराने नाकाबन्दी भाणदा की तरफ से एक व्यक्ति वाहन मोटरसाईकिल आरजे 27 एल.एस. 1979 लेकर आता नजर आया जो पुलिस जाप्ता को देखकर कर जल्दबाजी व घबराहट से भरा हुआ हो ,वापस गुम कर जाने लगा जो संदिग्ध प्रतीत होने से थानाधिकारी मय जाब्ता ने उक्त व्यक्ति के पास दोड कर पहुच कर यथास्थिति रोका एवं नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम नाम  गौतमलाल पिता शंकरलाल डामोर मीणा उम्र 35 वर्ष निवासी कटेवडी पुलिस थाना खैरवाडा जिला उदयपुर राज. का होना बताया जो संदिग्ध लेगने से उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गयी तो उसके दाहिने जेब से एक पारदर्शी प्लास्टिक की थेली को निकाल कर देखा तो थैली मे भूरे मटमैले रंग का सुखा पाउडर भरा हुआ दिखाई दिया। जिसके बारे मे थानाधिकारी ने गौतमलाल से पुछा तो गौतमलाल ने पारदर्शी थैली में ब्राउन शुगर होना बताया। उक्त मादक पदार्थ ब्राउन शुगर को अपने कब्जे में रखना एवं परिवहन करने के लिये गौतमलाल से अनुज्ञापत्र के संबंध मे पूछा तो उसने उक्त मादक पदार्थ ब्राउनशुगर को स्वंय के कब्जे में रखने एवं परिवहन करने के सम्बंध में कोई भी दस्तावेज या अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया।

पुलिस टीम द्वारा उक्त अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर (स्मेक) को इलेक्ट्रोनिक कांटा से तोल किया गया तो अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर (स्मेक) का कुल वजन 35.300 ग्राम होना पाया गया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 07 लाख रूपय है। आरोपी से मोटरसाईकिल को भी जब्त किया गया। मौके से आरोपी को गिरफतार किया जाकर प्रकरण दर्ज किया गया।

आरोपी द्वारा अवैध मादक प्रदार्थ का व्यापार कब से किया जा रहा है एवं किन-किन को सप्लाई किया जा रहा है उक्त धन्धे के तार जोडे जाकर अन्य अभियुक्तो के खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी।अटीफ  मय गिरफतार अभियुक्त।   ँँगिरफतार अभियुक्त

(1)  गौतमलाल पिता शंकरलाल डामोर मीणा उम्र 35 वर्ष निवासी कटेवडी पुलिस थाना खैरवाडा जिला उदयपुर राज.

पुलिस टीम

दलपत सिंह राठौड पु0नि0 थानाधिकारी खेरवाडा, किशोर कुमार स0उ0नि0 थाना खेरवाडा, ताराचन्द हैडकानि0 थाना खेरवाडा
4.  नरेश हैडकानि0 थाना खेरवाडा
5. श् भंवर कानि0 थाना खेरवाडा


 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here