बीजापुर में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतारा

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

बीजापुर,छत्तीसगढ़। अनुपम अवस्थी छत्तीसगढ़ एक बार फिर नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतारा है । बीजापुर जिले में नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों को मौत की सजा दी है। पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर दोनों को फांसी पर लटकाया गया। इसके बाद उनकी शर्ट पर पर्चा पर भी चिपकाया, जिसमें लिखा भाजपा को भगाने समेत कई बातें लिखी थीं।
इस वारदात की जिम्मेदारी नक्सलियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने ली है। दोनों को मारने से पहले जन अदालत भी लगाई गई जहां सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूद रहे। लोगों की मौजूदगी में ही दो लोगों को मारा गया। वहीं, एक छात्र को सुरक्षित छोड़ दिया गया है।
फांसी के फंदे से लटकाया
नक्सलियों ने 2 दिन पहले जप्पेमरका गांव के ग्रामीण माड़वी सूजा और पोडियाम कोसा का अपहरण किया था। इसके अलावा मिरतुर के छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्र को भी नक्सलियों ने अगवा किया था।
तीनों को जप्पेमरका के गांव के जंगल में नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर पेश किया। इसके बाद माड़वी सूजा और पोडियाम कोसा को सभी ग्रामीणों के सामने ही पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर लटका दिया गया। वहीं छात्र को मुखबिरी ना करने की हिदायत देकर छोड़ दिया।

मुखबरी के शक में मारा
पर्चे पर 9 बिंदु में लिखी कई बातेंदोनों को मारने के बाद उनकी कमीज पर एक पर्चा चिपकाया गया। इस पर्चे में लिखा है कि, ये लोग कई साल से पुलिस की मुखबिरी कर रहे थे। इसी के चलते इन्हें मौत के घाट उतारा गया है। पर्चे में आस-पास गांव के लोगों को भी धमकी दी गई है कि, पुलिस का मुखबिर मत बनो। साथ ही भाजपा को मार भगाने की बात भी लिखी है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here