रोहिताश्व शर्मा बीजेपी से बर्खास्त

0
- Advertisement -

जयपुर। बीजेपी नेताओं के खिलाफ लगातार बयानबाजी करने पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से 6 साल के लिए बर्खास्त कर दिया है। सतीश पूनियां ने रोहिताश्व शर्मा को पार्टी के खिलाफ लगातार बयानबाजी करने पर साफ तौर पर कहा था कि यदि कोई नाराजगी है तो उसे पार्टी मंच पर ऱखें। लेकिन रोहिताश्व शर्मा लगातार ही पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे। पार्टी के विधायकों ने भी रोहिताश्व शर्मा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की थी। इस पर सतीश पूनियां ने रोहिताश्व शर्मा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। माना जा रहा है कि रोहिताश्व शर्मा वसुंधरा राजे समर्थक थे। वे लगातार पार्टी में वसुंधरा राजे और उनके समर्थकों की उपेक्षा का आरोप लगा रहे थे। रोहिताश्व शर्मा पर कार्यवाही कर पार्टी ने वसुंधरा राजे समर्थकों को साफ तौर पर चेतावनी दी है कि यदि पार्टी के खिलाफ किसी भी तरह की बयानबाजी की तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालांकि रोहिताश्व शर्मा ने कहा कि उन्हें निकालना गलत है। पार्टी में कुछ नेता थे जो लगातार मुझे पार्टी से बाहर निकालने के प्रयास में थे आज वे सफल हो गए है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here