लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में ,जनसंपर्क शुरू
देवली उनियारा । (सत्यप्रकाश मयंक) देवली उनियारा की सबसे हॅाट सीट पर होने जा रहे चुनाव में कांग्रेस के बागी नरेश मीणा को गन्ना किसान चुनाव चिन्ह आंवटित हुआ। किस्तुर चंद मीणा को हाथ, बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर को कमल का फूल और अन्य 6 उम्मीदवारों को भी अलग – अलग चुनाव चिन्ह आंवटित हुए हैं। विधानसभा क्षेत्र के 13 नवम्बर को होने वाले चुनाव के लिए 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं ।यहां स्थित देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 11 प्रत्याशी रह गए थे ।जबकी 30 अक्टूबर को नाम वापस लेने के अंतिम दिन तक कुल 3 प्रत्याशियों उमाशंकर , खुशीराम धाकड़ तथा रामसिंह मीणा द्वारा अपने नाम वापस ले लिए जाने से अब 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं ।रिटर्निंग अधिकारी शत्रुघ्न सिंह गुर्जर ने बताया कि शेष रहे प्रत्याशियों को बुधवार को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं ।उन्होंने बताया कि कस्तूरचंद मीणा को चुनाव चिन्ह हाथ,राजेंद्र गुर्जर को कमल का फूल, योगेश कुमार शर्मा को प्रेशर कुकर ,जसराम मीणा को गैस का चूल्हा , दिनेश कुमार प्रजापत को हांडी ,नरेश मीणा को गन्ना किसान ,प्रहलाद माली को बल्लेबाज तथा शकील उर रहमान को बल्ला चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है ।इधर चुनाव चिन्ह आवंटित होने के साथ ही प्रत्याशियों ने मतदाताओं से जनसंपर्क करना शुरु कर दिया है ।प्रत्याशी दिनरात अपने चुनाव प्रचार में जुट गए हैं ।प्रत्याशी सुबह जल्दी ही विधानसभा क्षेत्र के गांवों में दौरा शुरू करते हैं जो देर रात तक जारी रहता है ।
आपको बता दे की नरेश मीणा चुनाव की हवा बदलने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन स्थानीय लोगों का विश्वास जीतना मुश्किल लग रहा है। लोगों का कहना है की नरेश मीणा कांग्रेस के वोट काटने खड़े हुए हैं जिसमें उन्हें कितनी सफलता मिलेगी ये आने वाला समय ही बताएगा। फिलहाल तो वे अपने साथ सैकडों युवाओं की भीड़ से चुनावी माहौल को जरुर गर्म कर रहे है।