भाजपा की सरकार ने कांग्रेस की योजनाओं को बंद किया

0
- Advertisement -

 

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य की भाजपा सरकार ने कांग्रेस द्वारा चलाई गई योजनाओं पर रोक लगाकर या बंद करके विकास को रोक दिया है ।जिससे प्रदेश की जनता में इस सरकार के प्रति रोष होना शुरु हो चुका है ।पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने शुक्रवार को यहां राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी के सी मीणा की चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस गरीब को गणेश मान कर कार्य करती है ।जबकि भाजपा सिर्फ झूंठे वादे कर जनता को गुमराह करने का काम करती है ।जिससे विकास के कार्य ठप्प हुए हैं ।उन्होंने कहा कि राज्य में जहां भी कांग्रेस के विधायक हैं उन विधानसभाओं में कोई बजट नही दिया जिससे विकास को गति नही मिल रही है ।उन्होंने केंद्र की भाजपा नीत सरकार एवं राज्य की भाजपा सरकार पर ई डी , निर्वाचन आयोग , इन्कम टेक्स , न्याय व्यवस्था ,एवं सी बी आई जैसे महत्वपूर्ण विभागों पर दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसी संस्थाओं को अपने दबाव से न केवल पंगु बना दिया बल्कि अपनी सुविधा के अनुसार काम मे ले रही है ।उन्होंने कांग्रेस शासन में देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में करवाये गए विकास कार्यों का भी जमकर बखान करते हुए पार्टी प्रत्याशी के सी मीणा को जिताने की अपील की ।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोडासरा ने अपने सम्बोधन में राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार के अबतक 10 महीनों के शासन में कोई विकास नही हुआ ।यह पर्ची की सरकार है जो किसी का भला नही कर सकती ।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के समय हमने जो योजनाएं बनाई उन्ही को यह सरकार लागू करके वाह वाही लूटने में लगी है ।उन्होंने पार्टी प्रत्याशी के सी मीणा को विजयी बनाने का आह्वान किया । सभा में टोंक सवाईमाधोपुर सांसद हरीश मीणा , नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ,बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा , रघु शर्मा , पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा , पूर्व जिला प्रमुख रामबिलास चौधरी , कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा ,दिनेश पाटौदी , सुनील बंसल ,हरकचंद गोलेछा ,परशुराम मीणा आदि कई पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं आम जन मौजूद थे ।

नरेश मीणा की पुलिस से हुई झड़प -इधर सभा के दौरान कांग्रेस के बागी प्रत्याशी नरेश मीणा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ घुसने की कोशिश की इस पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया ।जिससे उनकी वहां तैनात पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई ।काफी देर तक कहासुनी होने के बाद आर ए सी के जवानों ने उन्हें खदेड़ दिया ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here