लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जनता ने राज्य में भाजपा की सरकार बनाई है ।हम चाहते हैं कि जनता हमें टोके जिससे पता चल सके कि हम क्या कर रहे हैं ।जनता को अपने काम के लिए सजग होना चाहिए ।मुख्यमंत्री भजनलाल ने गुरुवार को यहां राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर की चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने राज्य के विधानसभा चुनावों के समय जो संकल्प पत्र जनता के सामने रखा था वो 5 साल के लिए था ।लेकिन हमने 10 महीनों में हो संकल्प पत्र के 50 प्रतिशत कार्य पूरे कर दिए।
कांग्रेस चुनाव के समय घोषणा पत्र जारी करती है ।जो सिर्फ घोषणा ही रह जाती है ।जबकि भाजपा संकल्प पत्र जनता के सामने रखती है संकल्प ओर उसे पूरा करने में विश्वास रखती है ।उन्होंने कांग्रेस पर जातिवाद को बढ़ावा देने, एक दूसरे को लड़ाने ,धर्मवाद करने ,झूठ बोलने के आरोप लगाते हुए भ्र्ष्टाचार की जननी बताया । पेपर लीक मामले पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं की आंखों में आंसू लाने वालों को कभी नही छोड़ेगी। इस मामले में राज्य सरकार ने कार्यवाही करते हुए लगभग 2 सौ लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की है और आगे भी कार्यवाही जारी रखेगी । राज्य सरकार ने 1लाख 90 हजार युवाओं को नोकरी देने के लिए वेकेंसी निकाली जिसमें से लगभग 1 लाख को नोकरी दे दी गई है और यह प्रक्रिया जारी रहेगी । उन्होंने कहा कि किसान के दर्द को किसान ही समझ सकता है वे किसान का दर्द समझते हैं ।उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि किसानों के लिए खाद्यान्न पर एम एस पी बढ़ाई ,सामाजिक सुरक्षा पेंशन 15 प्रतिशत बढ़ाई , घुमन्तु जातियों को मकानों के पट्टे दिए ।संकल्प पत्र में किए गए वादे के अनुरूप 450 रुपए में गैस सिलेंडर देना शुरू किया । ईआर सीपी योजना के बारे में कहा कि इससे किसानों को काफी लाभ होगा । साथ ही सरकार द्वारा नदियों को नदियों से जोड़ने की योजना पर कार्य किया जा रहा है यह पूरे प्रदेश के लिए वरदान साबित होगी ।उन्होंने कहा की भाजपा के प्रत्याशी को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाएं जिससे विकास की गति और अधिक बढ़ सके ।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सभा शाम 4 बजे होनी थी लेकिन दो घंटे देर से 6 बजे हुई इसके बावजूद वहां लोगों की भारी संख्या रही ।सभा में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ , उप मुख्यमंत्री प्रेम चन्द बैरवा , जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी , जिला प्रभारी मंत्री हिरालाल नागर , पार्टी जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता , पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया , भीलवाड़ा सांसद दामोदर दास अग्रवाल , ओमप्रकाश भड़ाना , पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ,जिला प्रमुख सरोज बंसल , पूर्व पालिकाध्यक्ष राकेश बढ़ाया एवं शंकर लाल ठाडा , नरेश बंसल , आदेश कंवर ,मोनिका जैन ,सहित कई विधायक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।
चार पार्षदों ने ली सदस्यता – सभा में उनियारा नगरपालिका के चार पार्षदों मानवेन्द्र सिंह कुशवाहा , अजय महावर , मंजू सिंह आमेरा ,तथा माया पारीक ने भाजपा की रीतिनीति से प्रभावित होकर पार्टी की मंच पर सदस्यता ग्रहण की ।