आधा दर्जन से अधिक दुकानों से मिठाइयों के सैंपल लिए

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क

— खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने किया आकस्मिक दौरा

किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत)। दीपावली के पर्व पर ग्राहकों को मिलावटी मावे एवं मिठाई से बचाने के लिए गुरुवार को शहर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश नागर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आकस्मिक दौरा कर आधा दर्जन से अधिक मिठाई की दुकानों एवं अन्य दुकानों से सैंपल एकत्रित किए। इन सैंपलों को जांच के लिए जयपुर स्थित लैब भिजवाया गया है।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जानकारी दी कि सबसे पहले रेलवे फाटक स्थित जोधपुर मिष्ठान भंडार नाम की दो दुकानों से मावे का सैंपल लिया। इसके बाद अशोक स्वीट्स कबूतर खाना के पास से एवं उसके गोदाम से, लक्ष्मी मिष्ठान भंडार से मावा बर्फी,राजलक्ष्मी मिष्ठान्न भंडार से मिल्क केक, बीकानेर रसगुल्ला भंडार एवं प्रजापति मिष्ठान्न भंडार से रसगुल्ला एवं सोहन पपड़ी के सैंपल लिए। इसके बाद माहेश्वरी समाज भवन के सामने स्थित जनता जोधपुर मिष्ठान्न भंडार से मिश्री मावा का सैंपल लिया है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here