खाचरियावास ने अस्पताल में घायल आरएसएस कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,। (आर एन सांवरिया) कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास एसएमएस अस्पताल पहुंचकर आठ आरएसएस कार्यकर्ताओं से मिले, इन आरएसएस कार्यकर्ताओं पर रात को बदमाशों ने चाकू से हमला किया था। खाचरियावास ने चाकू बाजी की घटना में घायल हुए आरएसएस कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद अस्पताल में संवाददाताओं से वार्ता करते हुए कहा कि राजधानी जयपुर में भाजपा की सरकार बनाने वाले आरएसएस कार्यकर्ताओं को खुलेआम चाकू मार दिए जाते हैं, इस तरह की घटनाएं रोज हो रही है, जब आरएसएस के कार्यकर्ता की सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या होगा? खाचरियावास ने कहा कि पूरे राजस्थान में खुलेआम छोटी बच्चियों से बलात्कार, लूट, डकैती, हत्या की घटनाएं हो रही है।
राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है, आम आदमी अपने परिवार के साथ निकलने से डरने लगा है। लोग थानों में जाकर शिकायत करने से डरते हैं। एक फौजी जब थाने में शिकायत लिखने गया तो पूरी रात उसे कपड़े खोलकर बैठाकर रखा गया, दुख इस बात का है की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री राजस्थान और जयपुर में कम नजर आते हैं ,जर्मनी जापान और विदेशों में ज्यादा घूमते हैं। मुख्यमंत्री का हवाई जहाज राजस्थान में लैंड नहीं कर रहा है जनता सुरक्षित नहीं है ,जनता की सुनने वाला कोई नहीं है बीजेपी का कार्यकर्ता भी डरा हुआ और सहमा हुआ है । भाजपा कार्यकर्ताओं के ही काम नहीं होते हैं तो आम आदमी के कैसे होंगे खाचरियावास ने कहा कि राजधानी जयपुर में भू माफिया खुलेआम लोगों की जमीनों पर कब्जे कर रहे हैं। घायल आरएसएस कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद कहा कि डबल इंजन की सरकार में सरेआम मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई । जेल में बैठकर अपराधी खुलेआम धमकियां दे रहे हैं और डबल इंजन की सरकार मुंह पर ताला लगा कर बैठी है। डबल इंजन की सरकार धुआं ज्यादा फेंकती है,काम करते हुए नजर नहीं आती है ।