पेंथर ने हमला कर तीनों बछड़ों का किया शिकार

0
- Advertisement -

ग्रामीणों ने की वन विभाग से पिंजर लगाने की मांग

केलवा क्षेत्र के बामंटुकड़ा गाँव मे देर रात की घटना

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

राजसमंद । ( गौतमशर्मा ) राजसमन्द जिले के केलवा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बामन टुकड़ा में बीती रात्रि को पैंथर द्वारा हमले कर तीन गायों के बछड़ों को अपना शिकार बना लिया। शोरगुल सुनकर ग्रामीण बाड़े में पहुंचे तों बछड़ों को लहूलुहान हालत में तड़पता पाया गया । वही पेंथर जंगल मे भाग गया। रामलाल प्रजापत ने बताया कि बाडे में बंधी हुई तीन गाय के बछड़े को पैंथर द्वारा रात्रि को शिकार बना लिया गया। हल्ला करने पर भी पेंथर ने तीनों बछड़ों को अपना शिकार बना लिया। रामलाल ने बताया कि यह आबादी क्षेत्र है जहां पर 300 घरों की बस्ती है लेकिन पैंथर का आना-जाना निरंतर रहता है। जिससे डर का माहौल है। वही वन विभाग से पिंजरे लगाकर पैंथर को पकड़ने की मांग की है। तीन बछड़ो के मारे जाने से गरीब गो पालक को बड़ा नुकसान हुआ है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here