स्कूल से बच्चों को निकालकर अपमानित करने एवं मारने की धमकी देने के आरोप में दो गिरफतार

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर/बाड़मेर 18 अगस्त। धोरीमना थाना क्षेत्र स्थित स्कूल में चल रहे सांस्कृतिक प्रोग्राम के बाद आयोजित सामूहिक भोज में बच्चों को बाहर निकालकर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने एवं जान माल की धमकियां देने के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी अशोक कुमार विश्नोई पुत्र वीरा राम व भीखा राम विश्नोई पुत्र तेजाराम निवासी धोलीनाडी को गिरफ्तार किया है।

एसपी नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि 16 अगस्त को गांव धोलीनाडी निवासी राउराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि उनके गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। जहां ग्रामीण वासियों की तरफ से सामुहिक खाने का प्रोग्राम रखा हुआ था। इस दौरान स्कुली बच्चे कुछ ग्रामीणजन खाना खाने जा रहे थे। तब हम और हमारे बच्चों को जाझम पर बैठने नहीं दिया और हमारी खाने की थालियों को अलग कर दिया।

जब हमने इसका विरोध किया तो अशोक, भीखाराम विश्नोई व अन्य व्यक्तियों ने हाथापाई कर स्कूल से बाहर निकाल जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया एवं जान से मारने पीटने की धमकियां दी गई। जब हमने वीडियो बनाने की कोशिश की तो अशोक ने हाथापाई करके फोन छीन लिया। बाद में कुछ समय बाद वापिस दे दिया था जो फोन मेरे पास ही है। उसके बाद धोलीनाडी स्कुल के नाम से एक वाटसएप ग्रुप बना हुआ था जिसमें मेरे साथी ओमप्रकाश जुडा हुआ था। इस ग्रुप में जुडे हुए लोगों ने मेघवाल समाज पर तरह तरह की लिखित व वॉइस भेजकर टिप्पणियां की तथा हमें भी मारपीट की धमकियां दी। रिपोर्ट पर पुलिस थाना धोरीमना पर प्रकरण मे दर्ज कर वृताधिकारी वृत गुडामालानी द्वारा अग्रिम अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मीना द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस, सीओ सुखाराम विश्नोई के सुपरविजन एवं एसएचओ माणकराम के नेतृत्व में टीम गठित की। प्रकरण के नामजद मुलजिम फरार हो गये थे। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सुचना व स्थानीय सुत्रो से आसुचना सकंलन करते हुए मुलजिम अशोक कुमार व भीखाराम को गिरफतार किया जाकर अग्रिम अनुसंधान व पुछताछ की जा रही है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here