लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
53 विद्यालयों की 25 टीमों ने लिया भाग
मांडलगढ़।( केसरीमल मेवाडा) नगर के राजकीय महाराणा स्कूल के खेल मैदान पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र वर्ग की 68वीं खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष संजय डांगी, अध्यक्षता अर्जुन ब्रह्मभट्ट नगर मंडल अध्यक्ष, विशिष्ठ अतिथि मनोज सनाढय विधायक प्रतिनिधि,जिलामंत्री जमनालाल सेन,भाजपा युमो मुकेश कुमार व्यास के सानिध्य में हुआ। इस मौके पर अतिथियों ने सम्बोधन में उपस्थित खिलाड़ियों को कहा कि जीवन मे हार व जीत का सिलसिला चलता रहता है ऐसे में हारने वाले निराश नही हो वही विजेता टीम अपनी जीत के प्रति अधिक उत्साहित नही हो क्योंकि हार व जीत के सिक्के के दो पहलू है ऐसे में हारने वाली टीम रही खामियों में अपेक्षित सुधार करें वहीं जितने वाली टीम अपने प्रदर्शन में ओर निखार लाए ताकि भविष्य में होने वाली भावी खेलकूद प्रतियोगिताओ में आने वाली श्रेष्ठ टीमो से लोहा लेने के लिए ओर अव्वल प्रदर्शन के लिए टीम तैयार हो सके। कार्यक्रम में भामाशाह सांवरिया खंडेलवाल होडा, भारत विकास परिषद अध्यक्ष मानसिंह मुंदड़ा, उपाध्यक्ष देवेंद्र पोरवाल, कोषाध्यक्ष अरविंद वैष्णव, समाजसेवी अशोक जीनगर ने आयोजन में सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया। 68 वी खेलकूद प्रतियोगिता में आयोजन में 23राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों की 25 टीमो के 247 खिलाडियों ने भाग लिया
प्रतियोगिता में कबड्डी में प्रथम स्थान मेहता जी का खेड़ा, तृतीय स्थान धाकड़ खेड़ी ने प्राप्त किया वही वॉलीबॉल में प्रथम मॉडल स्कूल मांडलगढ़, द्वितीय श्यामगढ़ मुकाबला जीता । खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम खटवाड़ा टीम व द्वितीय नीम का खेड़ा टीम रही।
राकेश कुमार, महावीर लड्ढा ,पार्षद नीलकमल पटवा, सतीश खंडेलवाल, कमलेश शर्मा ,प्रतियोगिता के आयोजक महानेम पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल जोश बेबी सर ने प्रतियोगिता में आए अतिथियों का स्वागत-सम्मान किया।
प्रतियोगिता का सफल संचालन करने का जिम्मा महानेम पब्लिक विद्यालय के प्रिंसिपल जोश बेबी सर मांडलगढ़, ब्लॉक क्रीड़ा प्रभारी सुशील कुमार जोशी, लादू लाल तेली, दुर्गा लाल टेलर, नानू लाल खटीक, गोविंद धाकड़ ,पारस खटीक शंकर लाल खटीक, रविंद्र खटीक, कैलाश जाट ,राधेश्याम दरोगा, शिवलाल जाट ,देवबक्श धाकड़ ,कैलाश खोईवाल ने महती भूमिका का निर्वहन किया। कार्यालय कार्य में अनिल केलानी कि ओमप्रकाश दाधीच ने भाग लिया।