गोवटा माता मन्दिर क्षेत्र में विधायक खंडेलवाल ने किया वृक्षारोपण

0
- Advertisement -

मांडलगढ़। (केसरीमल मेवाड़ा वरिष्ठ संवाददाता ) गोवटा माता मन्दिर क्षेत्र में आज विधायक गोपाल खण्डेलवाल के सानिध्य में पौधारोपण कर पौधों की देखरेख का जिम्मा मन्दिर कमेटी को सौपा गया। इस मौके पर सम्बोधन में विधायक खंडेलवाल ने कहा कि क्षेत्रवासी अधिक से अधिक संख्या में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पोधे लगाकर उनकी सुरक्षा का जिम्मा ले ताकि क्षेत्र हरा भरा बना रहे ओर हमे प्राण वायु मिलती रहे।इस मौके पर पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह,पूर्व उपप्रधान ओमप्रकाश जोशी,जोगणियां माता विकास संस्थान अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी,पूर्व मंडी अध्यक्ष रतनलाल खटीक,जिला परिषद सदस्य हरिलाल जाट,पंचायत समिति सदस्य सत्यनारायण मेवाड़ा,विधायक प्रतिनिधि मनोज सनाढय,एडवोकेट अनिल पारीक,भाजपा वरिष्ठ गोर्धन वैष्णव पार्षद अनिता सुराणा,किसान नेता कैलाशचंद्र तेली,ठेकेदार हनुमान कुमावत सहित गोवटा माता विकास कमेटी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी पौधारोपण कार्य के दौरान मौजूद रहे व पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली। पंडित सावर मल शर्मा द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर मंत्रोच्चार के साथ पौधारोपण करवाया।
गोवटा माता विकास संस्थान के अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा द्वारा कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत सम्मान मालाएं व दुप्पटे पहनाकर किया गया। विधायक खंडेलवाल ने बताया कि गोवटा माता मन्दिर परिसर में विकास धन की कमी नही आने दी जाएगी। पौधारोपण करने आए अतिथियों ने गोवटा माता मंदिर में दर्शन किए वही विकास कार्यो पर विस्तार से वार्ता की गई।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here