उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने बागोड़ा में आयोजित विवाह कार्यक्रम में की शिरकत

0
- Advertisement -

उप मुख्यमंत्री को स्थानीय लोगों ने समस्याओं का ज्ञापन सौपा

जालोर। सुरेश धवल सीनियर रिपोर्टर राज्य के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा मंगलवार को सांगानेर एयरपोर्ट से नून हवाई पट्टी पहुँचे जहाँ से रवाना होकर दोपहर 1 बजे बागोड़ा पहुँचे जहाँ उन्होंने विवाह कार्यक्रम में भाग लेकर नवदंपति को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बागोड़ा आने पर जो प्रेम व स्नेह आप लोगों से मिला हैं, उसके लिए मैं हमेशा हृदय से आपका ऋणी रहूंगा। उन्होंने नवदंपति को शुभकामनाएँ देते हुए उनके सुखद दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा जिले व अन्य समस्याओं के बारे में मुझे अवगत करवाया गया है। तथा ज्ञापन दिए गए हैं उनके निस्तारण के लिए मैं राज्य सरकार के स्तर पर हरसंभव प्रयास करूंगा।

इस दौरान सांसद लुंबाराम चौधरी, सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी, भीनमाल के पूर्व विधायक पूराराम चौधरी, पुखराज चौधरी सहित आयोजक परिवार के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

नून हवाई पट्टी पर उप मुख्यमंत्री का हुआ स्वागत
उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा सांगानेर एयरपोर्ट जयपुर से प्लेन द्वारा रवाना होकर नून हवाई पट्टी पहुँचे जहाँ उन्हें पुलिस के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। नून हवाई पट्टी पर पर उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा का जिला कलेक्टर पूजा पार्थ, जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव, पूर्व विधायक पूराराम चौधरी, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, भूपेंद्र देवासी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here