भरतपुर में पुलिस की दबंगई आई सामने, रास्ता नहीं देने पर पीट- पीटकर पहुंचाया अस्पताल

0
- Advertisement -

भरतपुर। भरतपुर में पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है। जिसके चलते एक युवक की हालत इतनी गंभीर हो गई कि उसे भरतपुर के जिला अस्पताल में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में रैफर कर दिया है।

परिजनों का आरोप

पुलिस पिटाई का शिकार युवक के परिजनों का आरोप है कि 31 जनवरी को कुछ युवक क्रिकेट खेलकर लौट रहे थे। मथुरागेट थाना इलाके से घर आते समय पीछे से पुलिस की गाड़ी आई जिसने होर्न दिया लेकिन लड़कों को सुनाई नहीं देने के कारण उन्होंने रास्ता नहीं दिया। जिससे गुस्साए पुलिस वाहन से पुलिसकर्मी उतरे और युवकों के साथ मारपीट की। पुलिस की मारपीट में एक .युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे परिजनों ने स्थानीय पुलिस में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां दो दिन इलाज के बाद डॅाक्टरों ने उसे जयपुर रैफर कर दिया।

पीड़ित की मां की शिकायत पर आरोपी कांस्टेबल निलंबित

गंभीर रुप से घायल लड़के की मां की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने मामले की जांच कराते हुए कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। इसके साथ ही आरोपी पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। दूसरे कांस्टेबल के खिलाफ अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है। जिसके चलते परिजनों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here